भिलाईनगर। हैदराबाद गैंगरेप पर बहुचर्चित फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत के बयान से हडक़म्प मच गया है। छत्तीसगढ़ में उसके खिलाफ एफआईआर किये जाने की माँग होने लगी है। वैसे भी राखी सावंद और विवादों के बीच चोली-दामन का संबंध है। राखी सावंत जिस मुद्दे पर बात करती है उसी पर विवाद खड़ा होना आम बात हो गई है। इस बार उन्होंने हैदराबाद गैंगरेप पर जो बयान दिया उसको लेकर लोग काफी आक्रोशित हैं। दरअसल हैदराबाद में महिला चिकित्सक के साथ गैंगरेप और हत्या के बाद पूरे देश में गुस्से की लहर थी। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर हर राज्य में इस जघन्य हत्याकांड को लेकर लोगों ने धरना प्रदर्शन किया हर किसी ने सोशल मीडिया के सामने बोलने का मौका मिला तो इस जघन्य हत्याकांड को लेकर आवाज उठाई। ऐसे में विवादों की सिरमौर राखी सावंत कहाँ चुप रहने वाली थी। लिहाजा उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने विवादास्पद बयान से तहलका मचा दिया। उन्होंने हैदाबाद गैंगरेप और जघन्य हत्याकांड को लेकर ट्रक ड्रायवरों पर अभद्र विवादास्पद और शर्मनाक टिप्पणी करते हुए गेैंगरेप और हत्या के लिए ट्रक चालकों को ही दोषी ठहराया है। राखी सावंत के इस विवादास्पद बयान से ट्रान्सपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोग आक्रोशित हो गये और वे सुपेला थाना पहुँचकर थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल वैश्य को लिखित ज्ञापन सौंपते हुए राखी सावंत पर एफआईआर करने की माँग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में ट्रान्सपोर्टर मंगा सिंह, सरदार सुखवंत सिंह प्रमुख रूप से शामिल हैं। इस मामले में थाना प्रभारी सुपेला का कहना है कि, राखी सावंद के खिलाफ शिकायत मिली है उसकी जाँच की जायेगी। उसके बाद जो उचित कार्यवाही होगी वो किया जायेगा।