धमतरी। भवन निर्माण एवं असंगठित कर्मकारों के लिए भारत सरकार की प्रधान मंत्री श्रमयोगी मानधन एवं स्वरोजगार वालों के लिए राष्ट््रीय पेंशन योजना सप्ताह 14 दिसंबर 2019 तक चलाई जा रही है । इसके तहत 18 से 40 वर्ष की आयु तक के ऐसे श्रमिक जिनकी मासिक आय 15 हजार रूपये से कम है पेंशन के लिए पात्रता रखते है। हितग्राही पंजीयन कराने किसी भी लोक सेवा केन्द्र या ‘वाइंस सेन्टर में आधार कार्ड, बैंक पासबुक ले जाकर न्यूनतम 55 से 200 रूपये तक की अंशदान उम्र के अनुसार जमा करा सकते है । हितग्राही द्वारा की गई जमा राशि के बराबर उतनी ही राशि केन्द्र सरकार प्रतिमाह जमा की जायेगी । इस तरह 22 रूप्ये प्रतिमाह जमा करने वाले हितग्राही के खाते में कुल 110 रूपये जमा होगें । 60 वर्ष की आयु के बाद आजीवन न्यूनतम पेंशन प्रतिमाह & हजार रूपये मिलेगा । श्रम पदाधिकारी अजयहेमन्त देशमुख ने बताया भवन निर्माण से संबंधित श्रमिक जैसे राजमिस़्त्री, बढ़ई, पेन्टर , इलेक्ट््रीशियन, वेल्डिंग करने वाले मजदूर, रेजा, कुली, लोहार, कुम्हार और असंगठित कर्मकारों से संबंधित श्रमिक जैसे धोबी, दर्जी, मोची, नाई, बुनकर, रिक्शा चालक, हमाल, घरेलू कर्मकार, कचरा बीनने वाले, चाय ठेला, गुपचुप चाट ठेला, लगाने वाले, कुली, सफाई कामगार, खेतिहर मजदूरी, मितानिन इत्याद इसका लाभ ले सकते हैं । यह कोई प्रायवेट कंपनी की स्कीम नहीं है यह शासन की योजना है । श्रम पदाधिकारी ने अपील की है कि अधिक से अधिक श्रमिकों को इस कल्याणकारी योजना का लाभ प्राप्त कर अपने भावी जीवन के लिए सुरक्षित बनाने की बात कही । माही नर्सिंग कालेज, डीसीएच बठेना स्कूल आफ नर्सिंग कालेज धमतरी, रिलायंस नर्सिग कॉलेज, फलोरेन्स नर्सिग कॉलेज के रेडक्रॉस वालेटिर्यस कांउसलर, द्वारा भी लोगों को जागरूक करने के लिए अपनी सहभागिता प्रदान कर रहेंं हैं ।