धमतरी। छग शासकीय अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन धमतरी के संयुक्त तत्वाधान में 9 दिसंबर को मुख्यमंत्री एवं मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग एवं मुुख्य सचिव छग शासन के नाम कलेक्टर धमतरी को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है कि जिला शिक्षा अधिकारी जिला धमतरी टीके साहू को जिला शिक्षाअधिकारी धमतरी के पद से हटाया जाए। इसी तरह जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लिपिकों के संलग्नीकरण समाप्त करने तथा माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों के वरिष्ठता सूची में अनियमितता को लेकर भी ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन सौंपने वालों में फेडरेशन संयोजक राजेन्द्र चंद्राकर, मिडिया प्रभारी, दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष कृष्णाराम साहू, महासचिव मुकेश पाण्डेय, लक्ष्मण राव मगर, राजपत्रित अधिकारी-कर्मचारी संघ, जगदीश राम साहू, शिक्षक कांग्रेस, सुमान सिंह ठाकुर जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ, एससी राजहंस डिप्लोमा इंजीनियर एसोसियशन ,आरके टंडन सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी संघ, नागेश वर्मा स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ, गोपाल शर्मा जिलाध्यक्ष छग प्रदेश लिपिक वर्ग, शासकीय कर्मचारी संघ जिला धमतरी, गुलाब चंद यादव , शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष दयालुराम साहू, शासकीय लघु वेतन कर्मचारी संघ, त्रिलोक मीनपाल आदि उपस्थित थे।