धमतरी। इंवेंचर एजुकेशन पब्लिक स्कूल कुरुद में व्यवहार न्यायाधीश कुरुद महेश बाबू द्वारा ब’चों को मानव के अधिकारों पर व्याख्यान देते हुए जींवन में उसके महत्व पर विशेषताओं का वर्णन किया।साथ ही मोटर वाहन एक्टएहिन्दू मैरिज एक्ट,निशुल्क विधिक सेवा के बारें मे अपनी राय प्रकट की।इस अवसर पर उनके पैनल के नरेश दीगरे,राजेश साहू,हेमंत निर्मलकर आदि ने मिलकर कानून से जुडी जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर शिक्षक स्टाफ और विद्याथिगण उपस्थित थे।यह जानकारी शिक्षक मुकेश कश्यप ने दी।