बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर पर ड्रग्स लेने का आरोप लगा है. उन्हें बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने एक होटल में रेड मारी थी जहां से सिद्धांत को हिरासत में लिया गया है. सिद्धांत के साथ कुल छह लोग ड्रग्स टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. ये पार्टी बेंगलुरु के एमजी रोड स्थित होटल में हो रही थी।
ड्रग्स केस में फंसे शक्ति कपूर के बेटे
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई को बेंगलुरु में पुलिस ने हिरासत में लिया है, उनपर ड्रग्स लेने का आरोप है. पुलिस के छापे के बाद इन्हें हिरासत में लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, श्रद्धा कपूर के भाई समेत कुल छह लोग ड्रग्स टेस्ट में पॉजेटिव पाये गए हैं. ये लोग बेंगलुरु के एमजी रोड स्थित होटल में पार्टी कर रहे थे. वहीं पुलिस ने छापा मारा था।
फ्लॉप हीरो हैं सिद्धांत कपूर
सिद्धांत कपूर दिग्गज एक्टर शक्ति कपूर के बेटे हैं और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई हैं. सिद्धांत खुद भी फिल्म लाइन में हैं. वे कई बॉलीवुड मूवीज में नजर आए हैं. ये बात अलग है कि सिद्धांत का करियर फ्लॉप रहा है. फिल्मों के अलावा वे वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आए हैं. लेकिन आज तक कोई ऐसा रोल उन्हें पहचान नहीं दिला पाया। सिद्धांत ने फिल्म हसीना पारकर में अपनी बहन श्रद्धा कपूर संग स्क्रीन शेयर किया था. ये मूवी बुरी तरह पिटी थी। सिद्धांत का पिछली रिलीज चेहरे थी. इस फिल्म का हाल भी उनकी बाकी मूवीज की तरह फ्लॉप रहा था।