रायपुर। समाज कल्याण विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ नि:शक्तजन वित्त एवं विकास निगम रायपुर द्वारा विभिन्न जिलों के कुल 406 दिव्यांग हितग्राहियों को उत्थान सब्सिडी के रूप में 35 लाख 78 हजार 84 रूपए वितरित किया गया है। पूर्ण ऋण अदायगी पश्चात विभिन्न जिलों से 23 प्रकरणों को अनापति प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है। दुर्ग जिले के सर्वाधिक 61 प्रकरणों में उत्थान सब्सिडी प्रदान की गई है। मंत्री श्रीमती अनिला भेंडि?ा ने सभी दिव्यांग हितग्राहियों से समय पर ऋण भुगतान कर योजना का लाभ उठाने कहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग हितग्राहियों की मदद की जा सके।
उल्लेखनीय हैं कि नि:शक्तजन वित्त एवं विकास निगम द्वारा दिव्यांगजनों को विकास की मुख्यधारा से जोड?े स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृत किया जाता है। दिव्यांग हितग्राहियों के व्यवसाय प्रोत्साहन हेतु उनके द्वारा 75 प्रतिशत ऋण अदायगी पश्चात् सम्पूर्ण ब्याज पर 25 प्रतिशत की राशि उत्थान सब्सिडी के रूप में दिये जाने का प्रावधान है। नि:शक्तजन वित्त एवं विकास निगम निगम द्वारा स्थापना वर्ष 2004-05 से 2021-22 तक 2,788 दिव्यांग हितग्राहियों को 85 करोड़ रूपए का ऋण वितरित कर स्वरोजगार की मुख्य धारा से जोड़ा गया है।