प्रिंयका चोपड़ा अपने बिंदास अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। वे अपनी शर्तों पर ही जिंदगी जीती हैं। इस समय वे फ्रांस में मौजूद हैं, वहीं काम के साथ आरम के लम्हों को बेहद खुशनुमा अंदाज़ में बिता रही हैं। उन्होंनेअपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें Priyanka को छुट्टी पर पूल में चिल करते हुए देखा जा सकता है ।
वे कैप्शन में कह रही हैं कि “यहां मैं उन दोस्तों और परिवार के लिए आभार महसूस कर रही हूं, जो समझते हैं कि क्वालिटी टाइम में साइलेंट रहा जा सकता है। यह सब भी संभव है।”
ईडन द गार्डन ऑफ वंडर्स की कराई लॉन्चिंग
इस हफ्ते की शुरुआत में प्रियंका ने फ्रांस की राजधानी पेरिस से एक के बाद एक स्टाइलिश लुक में खुद को पेश किया है। एक्ट्रेस को हाल ही में बुलगारी के चार नए ब्रांड एंबेसडर में से एक के रूप में घोषित किया गया था। वह पिछले हफ्ते फ्रांस की राजधानी ज्वैलरी ब्रांड के नए कलेक्शन लॉन्च इवेंट ‘ईडन द गार्डन ऑफ वंडर्स’ में शामिल होने के लिए पहुंची थीं।