एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर शेयर की बेटे की फोटो

साउथ इंडियन और हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पहली बार अपने डेढ़ महीने के बेटे की ऐसी फोटो शेयर की है, जिसमें कुछ हद तक उसका चेहरा दिखाई दे रहा है। काजल ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, “नील किचलू, द लव ऑफ़ माय लाइफ (The love of my life)”. फोटो देखने के बाद काजल के फ्रेंड्स और इंडस्ट्री के कलीग्स बेटे पर ख़ूब प्यार लुटा रहे हैं। मसलन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, “Omg”.एक्ट्रेस राशि खन्ना ने डबल हार्ट की इमोजी शेयर की हैं। काजल के प्रशंसक भी तरह-तरह की इमोजी शेयर कर उनके बेटे के प्रति अपना प्यार दिखा रहे हैं।
काजल ने इससे पहले बेटे की पहली झलक 8 मई को तब शेयर की थी, जब वह सिर्फ 18 दिन का था। उन्होंने इसके साथ लंबी सी पोस्ट में अपनी भावनाएं साझा की थीं। काजल ने लिखा था, “मैं चाहती हूं कि तुम्हे पता चले कि तुम मेरे लिए कितने कीमती हो और हमेशा रहोगे। जिस पल मैंने तुम्हे बाहों में लिया, तुम्हारा नन्हा सा हाथ हाथों में लिया, तुम्हारी गर्म सांसें महसूस की और तुम्हारी आंखों में देखा तो मुझे पता था कि मैं हमेशा के लिए तुम्हारे प्यार में पड़ गई थी। तुम मेरी पहली संतान हो, मेरे पहले बेटे हो। हकीकत में मेरा सब कुछ पहला तुम ही हो। आने वाले सालों में मैं तुम्हे बहुत कुछ सिखाने की कोशिश करूंगी। तुमने पहले ही मुझे बहुत कुछ सिखा दिया है। तुमने मुझे समझा दिया है कि मां क्या होती है? निस्वार्थ होना क्या होता है? तुमने मुझे शुद्ध प्रेम सिखाया। तुमने मुझे यह बताया कि अपने शरीर के बाहर अपने कलेजे का टुकड़ा हो सकता है। यह जितनी डरावनी बात है, उससे ज्यादा खूबसूरत है। अभी मुझे बहुत कुछ सीखना है। जिसके कारण मुझे यह पहला अनुभव हुआ, वह होने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। ऐसा किसी और ने नहीं किया। मेरे छोटे राजकुमार भगवान ने तुम्हे मेरे लिए चुना है। मेरी दुआ है कि तुम मजबूत और मधुर बनों और हमेशा औरों के दिलों में रहो। मेरी दुआ है कि इस दुनिया में तुम्हारा व्यक्तित्व कभी धुंधला न हो। हमेशा उज्जवल रहे। मेरी दुआ है कि तुम हमेशा दयालु, उदार और धैर्यवान हों। मैं तुममें पहले से ही बहुत कुछ देख रही हूं। मुझे तुम्हे अपना कहने में गर्व महसूस होता है। तुम मेरे सूरज, चंदा, तारे और नन्हे-मुन्ने प्यारे हो। यह कभी मत भूलना।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *