टीवी ऐक्टर अंकित गेरा पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी राशि पुरी ने एक बेटे को जन्म दिया है। दोनों के शादी की सालगिरह के पांच दिन बाद यानी 10 जून को घर में बेटी की किलकारियां गूंजी । खुद ऐक्टर ने इस बात की पुष्टि की है। इस गुड न्यूज को शेयर करते हुए बताया कि वह अब कैसा महसूस कर रहे हैं। साथ ही पत्नी की हालत डिलीवरी के वक्त कैसी थी, इस बारे में भी खुलकर बताया है।
बेटे के आने से एक्साइटेड अंकित गेरा ने बताया, ‘आप मेरी खुशी का अंदाजा तब तक नहीं लगा सकते, जब तक आप इसे महसूस न कर लें। जितनी भी चिंताएं हैं, परेशानियां हैं, सब दूसर हो जाती हैं जब आप बच्चे को पहली बार पकड़ते हो। मैं बहुत खुश हूं कि मेरा बेटा मुझे बिना मास्क के देख सकता है।’ ऐक्टर ने आगे बताया कि वह पत्नी के साथ डिलीवरी रूम में बेटे का इंतजार कर रहे थे। वह बताते हैं, ‘राशि को लेबर के दौरान पिछले 16 घंटो से बहुत दर्द था। एक पल को तो मैं हेल्पलेस महसूस करने लगा था कि मैं वहां से बाहर जाऊं और खूब रोऊं। लेकिन जब बेबी पैदा हुआ तो हम सारा दर्द भूल गए।’
अंकित ने इस बच्चे को अपना हनीमून बेबी बताया। कहा, ‘मेरी लॉकडाउन में शादी हुई थी। राशि और मैं कहीं भी घूमने नहीं गए। उस समय मुझे एक शो भी ऑफर हुआ था जिसके शूट के लिए मुझे फौरन जॉइन करना था। तो मैं मुंबई आ गया था। हम यहां कुछ महीने साथ में थे। इसी में राशि प्रेग्नेंट हो गई थी और फिर हम पहले के तीन महीने ट्रैवल नहीं कर सकते थे। तो हमें वहीं रहना पड़ा था। इसलिए हां ये हमारा हनीमून बेबी है।’
बच्चे के नाम पर अंकित बोले, ‘अभी नाम को लेकर बहुत ज्यादा कंफ्यूजन है। हमने प्रेग्नेंसी के दौरान बेबी की ग्रोथ को एप के जरिए मॉनिटर किया था। और राशि ने इसका नाम A अक्षर से रख दिया था। मैं अब इसे लिटिल ए ही बुलाउंगा। हालांकि अभी हमने नाम नहीं रखा है। लेकिन अब सब उसे लिटिल ए ही बुला रहे हैं।’ बता दें कि राशि नाइजीरिया से NRI हैं। इनकी जून, 2021 में अंकित से शादी हुई थी। अंकित गेरा ‘छोटी सरदारनी’, ‘सपने सुहाने लड़कपन के’, ‘प्रतिज्ञा’, ‘मोलकी’ जैसे तमाम शोज में नजर आ चुके हैं। इनका नाम सारा अली खान के साथ भी जुड़ चुका है। लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था।