बेमेतरा। ज़मीन की नक़ल खसरा बी वन के लिए माँगने की क़ीमत पटवारी ने कुछ ऐसी लगाई कि खीजा हुआ ग्रामीण सीधे ACB के दफ़्तर जा पहुँचे गया, और तब ही उसे चैन मिला जबकि पटवारी को उसने रिश्वत देते रंगे हाथ पकड़वा दिया।
मामला बेमेतरा का है जहां महिला पटवारी आकांक्षा मेमन ने ग्रामीण से उसके ही ज़मीन के अभिलेख देने के लिए दस हज़ार की माँग कर दी। ग्रामीण पारिवारिक आवश्यकता के लिए ज़मीन बेचना चाहता था, और इसके लिए उसे भूमि का बी 1,खसरा नक़्शा चाहिए था। ग्रामीण दुकलहा वर्मा ने दस हज़ार की माँग सुनी तो परेशान होकर सीधे ACB के दफ़्तर पहुँच गया।
ACB की टीम ने पटवारी आकांक्षा मेमन को रिश्वत की किश्त सात हज़ार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है। आगामी कार्यवाही जारी है।