रायपुर। सड़क पर बाइक चलते हुए मोबाईल पर बात करते हुए राजधानी के युवक हादसे का शिकार हो गया, राजधानी के हादसा चौराहा टाटीबंध के नजदीक मारुती शोरूम पास आज युवक को किसी अज्ञात वहां ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना अभी कुछ देर पहले की ही है, जहां से मिली तस्वीरों में हादसे का शिकार हुए युवक को देखने से ही अंदाजा लगाया जा सकता है की टक्कर कितनी जोरदार थी। दिख रही तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है की युवक को की सी बड़े वाहन ने टक्कर मारी है, क्योंकी जिस तरह से सड़क पर बुरी तरह से टूट चूका हेलमेट पड़ा हुआ है, उससे अंदाजा लगना मुश्किल नहीं है।
मौके पर पहुंची पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक मृतक गाड़ी चलाते हुए अपने हेलमेट में मोबाइल फंसाकर बात कर रहा था, इसी दौरान किसी अज्ञात वहां की चपेट में आगया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की बाइक का नंबर CG04-AK-5887, और गाड़ी होंडा शाइन है।