दुर्ग। जिला अधिवक्ता संघ की एक बैठक संघ कार्यालय में संघ के अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर संघ के पूर्व सह सचिव मो.दानिश परवेज, पूर्व कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल व महिला कार्यकारिणी सदस्य कु.किरण गुप्ता को संघ का मीडिया प्रभारी मनोनीत किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में संघ के उपाध्यक्ष प्रकाश धन्डोरे, पूजा मोंगरी, सचिव रविशंकर सिंह, सहसचिव किशोर यादव, कोषाध्यक्ष संतोष देवांगन ग्रंथालय सचिव आशीष सूर्यवंशी, सांस्कृतिक सचिव रविशंकर मानिकपूरी, सदस्यगण आलोक सारस्वत, अजय शर्मा, अमर जैन, बजरंग श्रीवास्तव, विजय सोनकर, कु.किरण गुप्ता उपस्थित थे।