सरोना में ओएचई सप्लाई बाधित होने से तीन घंटे तक प्रभावित रहा रेल यातायात

डी केबिन में आधा घंटे रुकी रही डोकोमो लोकल
भिलाई। सरोना रेलवे स्टेशन के पास ओएचई में विद्युत सप्लाई बाधित होने से रायपुर व दुर्ग के बीच तीन घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। इस दौरान रायपुर से दुर्ग की दिशा में आने वाली अपलाइन की ट्रेनों को डाउन लाइन से चलाया गया। भिलाई के डी केबिन के पास रायपुर जा रही डोकोमो लोकल ट्रेन को आधा घंटा रोक दिए जाने से दैनिक यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई।
सुबह 6 बजे के आसपास सरोना होम सिग्नल के पास अफलाइन पर ब्रेक डाउन हो जाने से रेल यातायात प्रभावित हुआ। ओव्हर हेड इलेक्ट्रिक तार पर लगा इंसुलेटर क्रेक हो जाने से बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई थी। इस वजह से बिजली चलित रेल इंजन लगी ट्रेनों का उस स्थान से गुजरना संभव नहीं हो पा रहा था। जिस स्थान पर यह बाधा उत्पन्न हुई वहां तीसरी लाइन की सुविधा नहीं है। इस वजह से रायपुर की ओर से अप लाइन पर दुर्ग की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों को डाउन लाइन से होकर सरोना स्टेशन लाने के बाद फिर से अप लाइन होकर भेजा गया। रायपुर से सरोना के बीच एकमात्र डाउन लाइन पर ही दोनों दिशा की ट्रेनो की आवाजाही लगभग तीन घंटे तक चलती रही। इससे कुछ ट्रेनों के परिचालन समय में आंशिक विलंब हुआ। भिलाई के डी केबिन पर भानुप्रतापपुर से रायपुर के बीच चलने वाली डोकोमो लोकल ट्रेन को आधा घंटे के लगभग रोके रखा गया। इस ट्रेन में नौकरी पेशा व छात्र-छात्राएं रायपुर जाते हैं। आधा घंटे ट्रेन का पहिया डी केबिन पर थमे रहने से दैनिक यात्रियों को गंतव्य तक पहँुंचने में विलंब हुआ। लगभग 9 बजे के बाद ओएचई तार का संधारण होने पर रेल यातायात सामान्य हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *