भिलाई। निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने आज अपने निरीक्षण के दौरान लीटरपिकर मशीन के माध्यम से की जाने वाली सफाई के ट्रायल का अवलोकन किया। वैक्यूम लीटरपिकर मशीन का आज नेहरू नगर कमर्शियल कांप्लेक्स के समीप ट्रायल कराया गया, मशीन को संचालित करने वाले ने बताया कि, यह मशीन कम समय में कचरे को वैक्यूम पाइप के माध्यम से संग्रहित करने का कार्य करती है, लीटरपिकर मशीन की सहायता से 500 किलो कचरे को एक बार में एकत्रित किया जा सकता है इस मशीन को मोबाइल से कनेक्ट कर ट्रैक किया जा सकता है, धूल, गीले कचरे, पन्नी, झिल्ली, डिस्पोजल, पॉलिथीन, पैरा जैसे कचरो को भी यह एकत्रित करने में सक्षम है, कचरे को एकत्रित कर यह दूसरे वाहनों में त्वरित रूप से स्थानांतरित भी कर देता है। शहर को स्वच्छ रखने के लिए इस प्रकार की मशीन की आवश्यकता को देखते हुए निगम द्वारा इसे खरीदने पर विचार किया जा रहा है। निगम भिलाई के आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने प्रतिदिन की तरह आज भी प्रात: 6 बजे से सफाई व्यवस्था देखने निरीक्षण प्रारंभ किए। उन्होंने सर्वप्रथम जोन 1 के जोन कार्यालय के परिसर का निरीक्षण किया वहाँं पर उन्होंने संधारण योग्य पड़ी हुई रिक्शे को संधारण करने जोन आयुक्त को निर्देश दिए। इस दौरान कुछ स्थानों पर निर्माण को देखकर उसकी अनुमति परीक्षण करने प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी को कहा गया। पंचमुखी हनुमान मंदिर से सूर्या माल तक का पैदल निरीक्षण आयुक्त द्वारा किया गया इसी चौक के समीप आसपास के दुकानों द्वारा गंदगी फैलाने पर उन पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। खमरिया के गली/मोहल्लों के सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया गया।