जिला एड्स नियंत्रण समिति एवं इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा धमतरी के संयुक्त तत्वधान में
धमतरी। कलेक्टर/अध्यक्ष के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन पर ”विश्व एड्स दिवस सप्ताहÓÓ दिनांक 01.12.2019 से 07.12.2019 तक जिला एड्स नियंत्रण समिति एवं इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा धमतरी के संयुक्त तत्वधान में मनाया गया। पखवाड़ा का शुभारंभ 30.11.2019 को समय शायं 5 बजे से जिला चिकित्सालय धमतरी परिसर से शासकीय नर्सिग सेन्टर तक प्रशिक्षु छात्राओं की उपस्थिति में ”कैण्डल मार्चÓÓ आयोजित कर किया गया। पखवाड़ा के दौरान विकासखण्ड स्तर पर नगरी/मगरलोड एवं कुरुद में एड्स की रोकथाम एवं बचाव से संबंधित अनेक कार्यक्रम एवं संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। दिनांक 02.12.2019 को जिला एड्स नियंत्रण समिति एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा धमतरी के संयुक्त तत्वधान में हाई/हायर सेकेण्ड्री स्कूली एवं कॉलेज/नर्सिंंग कालेज/हार्टिकल्चर/एग्रीकल्चर कॉलेज एवं पॉलीटेक्निीक कॉलेज के छात्र-छाआए द्वारा हाई स्कूल पोटियाडीह में एड्स जनजागरुकता से संबंधित ड्रामा/वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित किया गया। साथ ही साथ मकई चौक, रेलवे स्टेशनपारा, एवं सिहावा चौक में एड्स जनजागरुकता नुक्कड़ नाटक इंडियन रेडक्रास सोसायटी धमतरी द्वारा आयोजत किया गया।
”विश्व एड्स दिवस सप्ताह का समापन आज 7 दिसंबर शनिवार को जिला चिकित्सालय धमतरी के ओपीडी कक्ष में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तुर्रे की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कलेक्टर/अध्यक्ष रजत बंसल की मार्गदर्शन में समापन समारोह में शासकीय नर्सिंग कॉलेज एवं रेडक्रास के बच्चे तथा सभी प्राईवेट नर्सिंग कालेज की छात्र-छात्राएं के बीच एड्स जनजागरुकता संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजत कर किया गया। समापन समारोह में डॉ.डी.के. तुर्रे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने एड्स की रोकथाम एवं बचाव से संबंधित लोगो को जनजागरुकता दिया गया। कार्यक्रम में डॉ. बी.के. साहू शिशुरोग विशेषज्ञ, डॉ. व्ही.के. पाण्डे, डॉ. आभारानी हिसीकर, डॉ. राजेश सूर्यवंशी के साथ जिला चिकित्सालय धमतरी के समस्त चिकित्सा विशेषज्ञ एवं चिकित्सा अधिकारी, गुरुशरण साहू, आकाशगिरी गोस्वामी, प्रमोद बाघमान एवं इंडियन रेडक्रास सोसायटी शाखा धमतरी के समस्त कर्मचारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप साहू द्वारा किया गया।