धमतरी। भानपुरी गांव में एक ट्रैक्टर चालक ने साइकिल सवार 8 साल के मासूम बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि गंभीर चोट आने से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भानपुरी गांव का रहने वाला मृतक उमेश साहू गांव में साइकिल चला रहा था। उसी दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर चालक ने बालक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर की ठोकर लगने से बच्चा ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया जिससे पहिए में दबने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल अर्जुनी पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है।