शास हायर सेकंडरी स्कूल डोमा नर्तक दल को मिला द्वितीय स्थान

विकास खंड स्तरीय युवा महोत्सव मे आयोजित लोक नृत्य राउत नाचा में
धमतरी । खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला धमतरी द्वारा आयोजित विकास खंड स्तरीय युवा महोत्सव मे आयोजित लोक नृत्य राउत नाचा में शासकीय उच्चतर माद्यमिक विद्यालय के नर्तक डोमा समूह को द्वितीय स्थान प्राप्त करने एवं आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा आयोजित आदिवासी महोत्सव में बेहतर प्रदर्शन तथा जिला प्रशासन धमतरी द्वारा आयोजित दू पैडिल सुपोषण बर कार्यक्रम में गंगरेल से कुकरेल 10किलोमीटर साइकिल यात्रा के तहत कुकरेल मड़ई में राउत नाचा का बेहतर प्रदर्सन किया गया जहाँ राउत नाचा का अलग ही महत्व है शासकीय उच्चत्तर माद्यमिक विद्यालय डोमा के नर्तक राउत नाचा का जत्था लेकर मड़ाई स्थल में पहुचा तो छत्तीसगढ़ी वाद्य यंत्र दफड़़ा,नीसान, डमरू और बेंजो की धुन पर अधिकारियों ने जमकर लुत्फ उठाया । कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ सीमओ, डीएफ़ ओ राउत नाचा का डंडा लेकर जमकर थिरके वही एसडीएम दोहा लगाते नजर आए।नाचते हुए आलाधिकारियों एवं राउत नाचा के नर्तको का लोगो ने खूब फोटो खींचे तथा वीडियो बनाये राउत नाच में सम्मिलित नर्तक वेदप्रकाश, किशन, खिलेंद्र, यागेन्द,्र खूबलाल, भारत, डिलेश्वर, अरविन्द, भोजराज ,वासुदेव, नितीश, डुपेश ,कृष्णकान्त साहू ,कृष्णकान्त ध्रुव, मनीष, चेतन, योगेंद्र ,साकेत एवं मार्गदर्शक शिक्षक खोमन लाल साहू का प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर शाला परिवार द्वारा सम्मान किया गया। जिसमें शाला के प्राचार्य राजकुमार साहू, शिक्षक गजेंद्र साहू, लालबहादुर साहू, तुलाराम निषाद, भुनेश्वर प्रसाद, अरविंद सिन्हा, रूपेश साहू, भोजराम, वाय के यादव ,शिक्षिका किरणलता साहू, सरोज सिन्हा,रेखा सिन्हा, नेमिन्न साहू, कल्पना, हेमा, प्रतिभा, गीता तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने तालियों की धुनों से सम्मान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *