ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मर्ग कायम
रायपुर। सडक़ किनारे खड़ी ट्रक से मोटरसाइकिल सवार युवक टकराकर गंभीर रूप से घायल हो जाने पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 337,304 ए के तहत मर्ग कायम कर अपराध दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती सुनीता साहू 32 वर्ष पिता अंगद राम साहू निवासी रायखेड़ा खरोरा में रिपार्ट दर्ज करायी है कि आम रोड पर सडक़ किनारे खड़ी ट्रक क्रमांक सीजी 07 एलएल 2448 से मोटरसाइकिल से आ रहे मृतक कांतिलाल साहू 24 वर्ष पिता संतूराम साहू टकरा कर घायल हो गया एवं प्रार्थियां सुनीता साहू घायल हो गई। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।