चिचोला। विद्यार्थियो एवं समाज में जागरू कता लाने के उद्देश्य से पिछले दिनो शास. उ. मा. शाला चिचोला में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विद्यार्थियो के साथ विचार विमर्श एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियो ने मानव पिरामिड बनाकर आमजनों में एड्स से सावधानी एवं बचाव हेतु आवश्यक बिन्दुओ पर विचार विमर्श किया। शिक्षको ने विद्यार्थियो को समाज एवं देश के प्रति काम करने हेतु प्रेरित किया। विद्यार्थियो ने भी इस दिशा में काम करने हेतु सकल्प लिये। यह जानकारी शाला के शिक्षक धनेश सिन्हा ने दिये।