कोरबा। जे सी आई कोरबा सेंट्रल द्वारा जिला प्रशासन एवं नगर पालिक निगम कोरबा के तत्वाधान में चलाए जा रहे स्वच्छता महाअभियान में सोशल पार्टनर के रूप में सहभागिता निभाते हुए अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन किया गया। जे सी आई कोरबा सेंट्रल द्वारा नगर पालिक निगम कोरबा के स्वच्छता टीम के साथ वार्ड क्रमांक 13 ट्रांसपोर्ट नगर एवं इंदिरा विहार कॉलोनी में स्वच्छता महाअभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत जे सी आई कोरबा सेंट्रल के कार्यकर्ताओं ने वार्ड क्रमांक 13 में सफाई कार्य की मॉनिटरिंग, श्रमदान, संसाधनों की व्यवस्था, जेसीबी मशीन इत्यादि एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाने का कार्य किया।
जिला प्रशासन के तत्वाधान में चलाई जा रही स्वच्छता महाअभियान में जे सी आई सेंट्रल एवं नगर पालिक निगम कोरबा के संयुक्त प्रयास से बरसों से बंद पड़ी नालियों को खोला गया और नालियों की सफाई की गई एवं एकत्रित कचरे को निगम के सहयोग से हटाया गया द्य सफाई कार्य के बाद कीटनाशक पाउडर का भी छिडक़ाव नालियों और वार्ड के विभिन्न स्थानों में किया गया। स्वच्छता महाअभियान में लोगों के बीच जाकर जे सी आई कोरबा सेंट्रल के कार्यकर्ताओं ने गीला कचरा और सूखे कचरे को अलग.अलग कूड़ेदान में डालने और सफाई मित्रों को सहयोग करने हेतु प्रेरित किया। 25 नवंबर से 30 नवंबर तक चलाए गए स्वच्छता महाअभियान का अच्छा प्रतिसाद देखने को मिला। स्वच्छता महाअभियान के बाद जेसीआई सेंट्रल द्वारा इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में महती भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मचारियों का सम्मान सैल्यूट टू साइलेंट वर्कर कार्यक्रम के माध्यम से किया गया।
उक्त कार्यक्रम में नगर पालिक निगम कोरबा के आयुक्त आईएएस राहुल देव मुख्य रूप से उपस्थित थे। उनके द्वारा वार्ड क्रमांक 13 में संचालित स्वच्छता महाअभियान को सफल बनाने में योगदान देने वाले सफाई कर्मियों को कंबल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया एवं उनके योगदान की सराहना की। स्वच्छता महाअभियान में जेसीआई सेंट्रल के अध्यक्ष अंकित टमकोरिया, सचिव रोहित असरानी, आशीष अग्रवाल, अंकित केडिया, प्रतीक अग्रवाल, सी ए अभिषेक अग्रवाल, प्रियम अग्रवाल, धिरज गुप्ता, उत्कर्ष अग्रवाल, कपिल विश्वकर्मा, अमन ऐरन, आयुष अग्रवाल एवं आनंद अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।