रायपुर। अवैध शराब के साथ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 48 पाव देशी शराब जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार खरोरा पुलिस ने ग्राम गौरखेड़ा मंदिर हसौद में शुक्रवार को अवैध शराब बेचने की सूचना पर छापा मारकर ईश्वर प्रसाद साहू 35 वर्ष पिता फेरूराम साहू एवं अन्य एक युवक को गिरफ्तार कर उनके पास से 48 पाव देशी शराब जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34-2 के तहत अपराध कायम कर कानून कार्रवाई किया गया है।