रायपुर। दूसरी मंजिल का ग्रील काटकर दुकान के दराज का ताला तोडक़र दराज में रखे हजारों रुपये नगदी चोरी किए जाने की रिपोर्ट देवेंद्र नगर थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार अटलानी विला कचना रोड खम्हारडीह निवासी अमन अटलानी 30 वर्ष पिता राजेश अटलानी ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी अटलानी कारपोरेशन के नाम से एलजी का इलेक्ट्रानिक एवं गद्दे का व्यवसाय एलआईसी बिल्डिंग के बाजू पंडरी में करता है दिनांक 5 दिसंबर को रोज की भाति रात्रि 9/10 बजे दुकान बंद कर अपने निवास स्थान चला गया था जो दिनांक 06 दिसंबर को सुबह करीबन 11/30 बजे दुकान खोलने आकर दुकान खोला तो कैश काउण्टर के दराज का ताला टूटा हुआ था व दराज में रखे रकम 4550 रू. एवं दूसरी दराज से 1800 रू. नही था पहली मंजिल के ऑफि स में जाकर देखा तो
ऑफि स के दराज का ताला टूटा हुआ था तथा दराज के अंदर रखे रकम 500 रू. के 100 नोट जुमला 50,000 रू एवं डालर 100 का एक नोट , थाईलैण्ड भात का 1000 का एक नोट को किसी अज्ञात चोर ने दुकान के दूसरी मंजिल की ग्रील को काटकर अनाधिकृत रूप से अंदर प्रवेश कर मशरूका चोरी कर लिया तथा दूकान में रखे एक पेटी जिसमें आयकर संबंधी दस्तावेज, सीसी टीवी कैमरा के 2 डीवीआर कीमत करीबन 10 हजार रू. चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।