भिलाईनगर। छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ के द्वारा 15 वी राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 2 से 5 दिसंबर तक बिलासपुर में किया गया। इस आयोजन के असिस्टेंट डायरेक्टर का दायित्व जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव, राज्य ताइक्वांडो संघ के कोषाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय रेफरी राकेश पुरी गोस्वामी को दिया गया था। इस प्रतियोगिता में दुर्ग जिला से 40 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया यह जानकारी जिला ताइक्वांडो संघ दुर्ग के सचिव राकेश पुरी गोस्वामी ने दिया और बताया कि बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालो में कार्तिके पुरी गोस्वामी ग्राम पीपरछेड़ी, भुनेश्वरी ठाकुर सेलुद, भूमिका तारम दुर्ग, मितुल कुमार साहू पोटिया, श्रेयश राजपूत दुर्ग, चंदन शर्मा भिलाई, रॉबर्टो डेनियल नेहरूनगर, चन्द्र कुमार साहू दुर्ग, ट्रैमेश्वर साहू अंडा रहे। रजत पदक प्राप्त करने वालो में लिनशी ध्रुवे बघेरा, ईशा देवांगन डुन्डेरा, लक्ष्मी नारायण साहू, सिद्दी राजपूत दुर्ग, मुस्कान निहाल भिलाई 3, भावेश भिलाई 3 रहे। कास्य पदक में मृत्युंजय प्रधान बोरसी, श्रेयश शर्मा बोरसी, श्रेयांश वर्मा, अनंत शर्मा, मिनांस यादव, जय चंद्राकर, हंसिका साहू, शगुन साहू, पेमेश्वर कौशिक रहे। सभी खिलाडिय़ों को जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष गणेश शंकर देशपांडे, रोशन ताम्रकार, उपाध्यक्ष थानसिंग मंडावी, निरज देवांगन, अविनाश प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीमती उर्वशी साहू, जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव राकेश पुरी गोस्वामी, उत्तम कुमार बौद्ध, शेखर साहू, चंद्रकांत शर्मा, राजेश कुमार वर्मा ने बधाई दी।