भिलाईनगर। मनसा महाविद्यालय में इंटर कॉलेज हैंडबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में फायनल मैंच मनसा महाविद्यालय एवं श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें श्री शंकराचार्य महाविद्यालय उप-विजेता रही। टूर्नामेंट का आयोजन 3 एवं 4 दिसम्बर को मनसा महाविद्यालय में आयोजित किया गया। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के टीम के नेतृत्व जैशल गोहिल ने किया एवं उनके साथ उज्जवल शिंदे, प्रकाश विश्वकर्मा, मनोज साहू, छबीलाल, रोशन सिंह, धर्मेन्द्र, शिवा, आदित्य ने बहुमूल्य योगदान दिया। टीम कोच के तौर पर ठाकुर रंजीत सिंह मौजुद थें। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रचार्य डॉ. रक्षा सिंह एवं अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव तथा स्पोर्टस आफिसर डॉ. व्ही के. सिंह ने बधाई दी है।