भिलाई। सेक्टर 8 स्थित स्नेह सम्पदा विद्यालय में दिव्यांग बच्चों को सिखाया पढ़ाया व उनकी देखरेख की जाती है। पिछले दिनों क्लब के प्रतिनिधि मंडल की विजि़ट के दौरान, विद्यालय की प्रिंसिपल ने बताया कि, उस विद्यालय को दो व्हील चेयर व दो वाकर की सख्त ज़रूरत है। क्लब के अध्यक्ष मधुर अग्रवाल ने तुरंत उनकी इस ज़रूरत की आपूर्ति का आश्वासन दे दिया। रविवार को सुबह 11.30 बजे रोटरी क्लब भिलाई ग्रेटर के सदस्य दिलीप गोलछा के नेतृत्व में सदस्यों द्वारा उन बच्चों को दो व्हील चेयर व दो वाकर सप्रेम भेंट किया। उत्साहित बच्चों के इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब भिलाई के दिलीप गोलछा, मधुर चितलांग्या, सुमीत अग्रवाल, यश जैन, मनोज जैन, मधुर अग्रवाल व अनंत अग्रवाल शामिल थे। रोटरी क्लब पिनाकल की तरफ से भावना गोलछा व तान्या अग्रवाल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।