भिलाई से 125, प्रदेश में 500 से अधिक स्टूडेट्स हुए शामिल
भिलाई। यूसीमॉस इंटरनेशनल कार्पोरेशन मलेशिया द्वारा आयोजित विश्व स्तरीय ग्रेडिंग परीक्षा 13 अक्टूबर को समूचे भारतवर्ष में चुनिंदा यूसीमॉस सेंटर्स मे आयोजित की गई। गौरतलब हो कि पहले छत्तीसगढ़ के सेंटर्स में अध्ययनरत् अबेकस स्टूडेंट्स को रीजनल सेंटर गोंदिया जाकर यह प्रतियोगी परीक्षा देनी पड़ती थी मगर इस वर्ष गोंदिया मास्टर एफसी अंतर्गत लगभग 35 सेंटर्स में से सर्वसुविधायुक्त चुनिंदा सेंटर्स में यह विश्व स्तरीय ग्रेडिंग परीक्षा में विभिन्न ग्रेड में स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अपनी तेज कैलकुलेशन क्षमता और बौद्धिक तीव्रता का आंकलन ग्रेडिंग परीक्षा के माध्यम से किया।
मैत्री नगर कृष्णा टाकीज़ रोड रिसाली स्थित यूसीमॉस के सेंटर इग्नाइटेड माइंड में तीन चरणों में आयोजित इस विश्व स्तरीय परीक्षा में बतौर पर्यवेक्षक मौजूद दिगम्बर बिसेन और सहयोगी टीम के सदस्यों ने बताया कि, पूरे छत्तीसगढ़ से विश्वस्तरीय ग्रेडिंग परीक्षा में लगभग पाँच सौ से अधिक स्टूडेंट्स ने रविवार को भाग लिया और मेंटल और अबेकस के विभिन्न वर्गों में परीक्षा दी है। भिलाई में इग्नाइटेड माइंड को एग्जाम सेंटर बनाया गया था। सेंटर हेड श्रीमती रेखा शुक्ला ने जानकारी दी कि, यहाँ इग्नाइटेड माइंड के लगभग 75 और अन्य सेंटर्स के 50 स्टूडेंट्स सहित 125 बच्चों ने ग्रेडिंग परीक्षा दी है। उन्होंने बताया कि अबेकस और मेंटल एग्जाम में 3 मिनट, 5 मिनट और 10 मिनट में अलग अलग ग्रेड अनुरूप सम-सबट्रेक्ट, मल्टीपिकेशन और डिवाइडेशन के 10-10 सहित मैथ्स के कुल 30 प्रश्न करने थे जिसमें बेहतर परिणाम प्राप्त कर स्टूडेंट्स अपने ग्रेड अपग्रेड कर सकेंगे।