भिलाई। भाकपा-माले लिबरेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने ऋण पुस्तिकाओं की अनुपलब्धता से लोगों को हो रही खाशी परेशानियों की ओर जिला प्रशासन व छत्तीसगढ़ शासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के नाम जिलाधीश दुर्ग को ज्ञापन सौंपकर मांँग की है जल्द ही प्रदेश के सभी पटवारियों के पास ऋण पुस्तिकाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये ताकि लोगों को समय पर ऋण पुस्तिकाएँ उपलब्ध हो सकें और समय पर उनका काम हो सके।
ज्ञापन में बताया गया है कि, समय पर ऋण पुस्तिका नहीं मिलने से लोग खाशे परेशान हैं और आये दिन पटवारियों, तहसीलदारों और जिला कार्यालयों के चक्कर लगाने मजबूर हो रहे हैं। इससे लोगों में आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल में भाकपा-माले लिबरेशन से ए.शेखर राव, अशोक मिरी, श्याम लाल साहू, माकपा से शांत कुमार, डीवीएस रेड्डीय भाकपा से विनोद कुमार सोनी, धीरेंद्र कुमार सिंह शामिल थे।