दुर्ग। दुर्ग नगर पालिक निगम चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के पांँचवे दिन गुरूवार को नामांकन पत्र दाखिले के लिए प्रत्याशियों ने भारी उत्साह दिखाया। जहाँं भाजपा के प्रत्याशियों ने रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंँचकर सामुहिक रूप से नामांकन दाखिल किया। वहीं कांँग्रेस के प्रत्याशी भी कहीं पीछे नहीं रहे। कांँग्रेस के प्रत्याशी गुरूवार को टिकट मिलते ही नामांकन दाखिल के लिए कलेक्ट्रेट पहुंँचते रहे और अधिकांश प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इसके अलवा कांँग्रेस-भाजपा बागियों एवं अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए। प्रत्याशियों के बड़ी संख्या में नामांकन दाखिले के लिए पहुंँचने से गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर में भीड़भाड़ का आलम रहा नामांकन दाखिले 6 दिसम्बर अंतिम दिन कलेक्ट्रेट में और अधिक गहमागहमी का माहौल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी नरेश तेजवानी आमदी मंदिर वार्ड 24, दीपक साहू वार्ड 43, शकुन लीलाधर पाल वार्ड 45, शकुंतला सुरेन्द्र राजपूत वार्ड 55, सोनिया सिन्हा वार्ड 4, मनीष साहू वार्ड 1, लिखन साहू वार्ड 1, पुष्पा गुलाब वर्मा वार्ड 39, संतोष कोसरे वार्ड 44, रितेश सोनी वार्ड 9, ज्योति चंद्राकर वार्ड 6, दीप सिन्हा वार्ड 34, विनित ताम्रकर वार्ड 30, शंकर दमोहे वार्ड 20, संजयसिंह वार्ड 21, रत्नेश चंद्राकर वार्ड 60, चम्पा साहू वार्ड 40, देवनारायण चंद्राकर वार्ड 18, मतीम शेख वार्ड 41, सत्तीदेवी ताम्रकार वार्ड 5, लीना दिनेश देवांगन वार्ड 4, चमेली साहू वार्ड 2, शशि द्वारिका वार्ड 33, रोशनी देवांगन वार्ड 18, स्मिता महाडिक वार्ड 46, श्यामा साव वार्ड 29, दीपेन्द्र देशमुख वार्ड 7 के अलावा अन्य प्रत्याशियों ने उत्साह के साथ नामांकन पत्र जमा किया।
भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन रैली में बड़े नेता हुए शामिल
भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन के बहाने गुरूवार को शक्ति परीक्षण किया। नामंाकन के लिए प्रत्याशी सुबह चंडीमंदिर के पास एकत्रित हुए और जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी, महापौर चंद्रिका चंद्राकर एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई मेें प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किए।
कांँग्रेस-भाजपा के बागियों ने भी दिखाए तेवर
कांँग्रेस भाजपा के बागियों ने भी गुरूवार को नामांकन दाखिल कर अपने तेवर साफ कर दिए हैं। इन नामों में प्रत्याशी शिवेन्द्र परिहार वार्ड 59 विल्सन डिसूजा वार्ड 8, कविता तांडी वार्ड 47 के नाम शामिल है, इन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया।