बलात्कार घटनाओं की लगातार सुनवाई का प्रावधान रखा जाये-कुरैशी

भिलाईनगर। छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री प्रदेश कांँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बदरूदीन कुरैशी ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ई.मेल एवं पत्र लिखकर अगाह किया देश में महिलायें एवं मासूम बच्चों के साथ लगातार बलात्कार की घटनाएं हो रही है इससे पुरा देश उद्धोलित हो गया है कानून में ऐसी व्यवस्था बनाई जाए इसकी सुनवाई लगातार हो ताकि एक माह में निर्णय आ जावे और सीधे फांसी की सजा हो।
कुरैशी ने पत्र में लिखा है कुछ वर्षो से महिलाओं एवं मासूम बच्चों के साथ शोषण एवं अत्याचार के प्रकरण बढ़ती जा रही है जिस कारण महिलाओं के हर प्रकार की श्रेणी में आने वाले बच्चे और बडे प्रभावित हो रहे है वर्ष 2012 के निर्भया सामुहिक बलात्कार एवं हत्या के प्रकरण में पुरे देश को आक्रोशित कर देश की समरसता को झकाझोर कर रख दिया थाए तथा अदालती कार्यवाही में दोषियों को फांसी की सजा हो गई थी किन्तु आज तक मुलजिम आजाद घूम रहे हैं तथा वर्तमान हैदराबाद की डॉ. की घटना ने पुन: निर्भया कांड की पृष्ठभूमि को पुराना घाव को हरा कर दिया है। देश की महिलाओं ने अपने स्तर पर हो रही घटनाओं को संज्ञान लेते हुये सडक़ से संसद तक चर्चा करने पर मजबूर कर दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *