भिलाई। निगम उडऩदस्ता टीम ने कैलाश चौक वार्ड 16 कुरूद के पेट्रोल पंप के पास गौरव पंप पथ पर बोलेरो वाहन से 242 बोरी पानी पाउच जप्त किया तथा जोन 2 वैशाली नगर क्षेत्र अंतर्गत संस्कार फैक्ट्री में निरीक्षण करते हुए 20 बोरी पानी पाउच जप्त करने की कार्यवाही की तथा फैक्ट्री संचालक से 10000 अर्थदंड की वसूली की गई। कुरूद रोड, नंदनी रोड, सहित निगम के विभिन्न क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले व्यवसासियों से प्रतिबंधित पानी पाउच तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग, एक्सपायरी पेय एवं खाद्य पदार्थ तथा दुकान का सामान अतिरिक्त रूप से बढ़ाकर व्यवसाय करने वालों पर कार्यवाही करते हुए कुल 20000 हजार अर्थदण्ड वसूलते हुए दोबारा इस प्रकार से न करने की समझाईस दी गई। निगम उडऩदस्ता टीम ने वार्ड 12, कुरूद रोड, नंदनी रोड वैशाली नगर व शांतिनगर के अंतर्गत आने वाले होटल, रेस्टोरेंट, किराना दुकान, बाजार, प्रतिबंधित पॉलिथीन व प्लास्टिक, कैरीबैग रखने वालों सडक़ पर सामान फैलाकर व्यवसाय करने वालों पर कार्यवाही की। नालियों पर कचरा, सफाई व्यवस्था, लायसेंस आदि का जायजा भी लिया लिया गया तथा 8 व्यवसायियों से 20000 हजार रुपये का दाण्डिक शुल्क वसूलकर निगम कोष में जमा कराया गया साथ ही समझाईस दी गई की दुकान का सामान फैलाकर सडक़ बाधा न करे, प्रतिबंधित पॉलिथीन, प्लास्टिक डिस्पोजल व कैरी बैग न बेचे। निगम की उडऩदस्ता टीम ने वार्ड 12, कुरूद रोड वार्ड 16 में सडक़ बाधा करने पर 4000 हजार रूपए, लक्ष्मी फु डस नंदनी रोड में पंडाल लगाकर खाद्य सामग्री बेचते पाए जाने पर, चौधरी होटल नंदनीरोड वार्ड 23 घरेलू गैस का उपयोग करने व सडक़ बाधा करते पाए जाने पर 1500 रूपए, सिंह हार्डवेयर एवं ईलेक्ट्रीकल स्टोर्स वार्ड 28 छावनी पर सडक़ बाधा शुल्क 3000 हजार रूपए सहित 8 व्यापारियों से निगम की टीम ने कार्यवाही करते हुए आर्थिक दंड वसूला।