आरसेटी के तहत नि:शुल्क एवं आवासीय प्रशिक्षण आयोजित
धमतरी । बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के अंतर्गत फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी का प्रशिक्षण 30 नवम्बर को सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण एक नवम्बर से दिया जा रहा था। इसके अलावा सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत छह दिवसीय प्रशिक्षण का भी समापन तीन दिसम्बर को हुआ। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र वितरित कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
आरसेटी में आयोजित फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री टी.एस.सिन्हा ने कहा कि वर्तमान परिवेश में मीडिया का महत्व काफी बढ़ गया है। विशेष तौर पर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की भूमिका का विस्तार हुआ है। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी की तकनीकी शिक्षा का आशय सिर्फ रोजगार अथवा स्वरोजगार का सृजन करना नहीं, अपितु मानवीय पहलुओं एवं सरोकारों के साथ आगे बढऩा भी इसका उद्देश्य है। आरसेटी द्वारा दिए गए एक माह में प्रशिक्षण से मिली तकनीकी जानकारियों को अपने व्यवसाय से जोडऩे की हिदायत उन्होंने प्रशिक्षुओं को दी। इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर अमित रंजन ने प्रशिक्षण के जरिए मिले प्रायोगिक ज्ञान को बेहतर करने के लिए लक्ष्य को पाने सकारात्मक सोच के साथ आगे बढऩे की बात कही। इस दौरान आरसेटी के निदेशक अमित माथुर, प्रशिक्षण कार्यक्रम के पार्टनर श्री रविन्द्र चोपड़ा सहित मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे। इसी प्रकार बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 28 नवंबर से 03 दिसंबर तक आयोजित सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द सी.एस. पाण्डेय ने सभी हितग्राहियों को उद्यमिता और उसकी स्थापना के लिए विभिन्न सोपानों, ऋण प्रक्रिया सहित आवश्यक जानकारी दी तथा विभाग की ओर से भावी उद्यमियों को हरसंभव मदद देने की बात कही।