धमतरी । इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा धमतरी कलेक्टर एवं अध्यक्ष रजत बंसल के आदेशानुसार एवं डॉ डीके तुर्रे के मार्गदर्शन में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला एड्स नियंत्रण समिति एवं इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला धमतरी के संयुक्त तत्वाधान में एड्स दिवस जन.जागरूकता सप्ताह अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल पोटियाडीह में जिला स्तरीय एड्स जागरूकता कार्यक्रम उदघाटन के अतिथि डॉ डीके तुर्रे सीएमएचओए डॉ एआर ठाकुुर नोडल अधिकारी एड्स नियंत्रणए डॉ पीसी ठाकुर, प्रभारी प्राचार्य पोटीयाडीह, अवधेश साहू,सुधा सांवत प्राचार्य मुजगहन, विषय पर नाटक एवं वाद.विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । धमतरी जिले के हाई.हायर सेकण्डरी स्कूल सिंधौरिकला, गुजरा, दहदहा, कन्या शाला कुरूद, नारी, सिवनीकला, चरमुडिय़ा, सोरिदभाठ, कोर्रा, नूतन हिन्दी, भेण्डरा, गातापार, हटकेशर, बगदेही मुजगहन, कण्डेल, गोकुलपुर, खरतुली, सिंगपुर, सेमरा बी, भोयना, कोलियारी, हरिओम कोलियारी, सरस्वती ज्ञान मंदिर रामसागर पारा धमतरी, बठेना, हाईस्कूल पोटियाडीह, सेंट मेरी इंग्लिश स्कूल धमतरी, माही नर्सिग, फलोरेन्स नर्सिंग, रिलायंस नर्सिंग कालेज , शामिल हुए। वाद.विवाद प्रतियोगिता प़क्ष में प्रथम स्थान सतीश कुमार शाउमावि कोसमर्रा,द्वितीय स्थान रोहनदीप हरिओम उमावि कोलियारी, तृतीय स्थान नेहा लहरे शाउमावि हटकेशर, विपक्ष में प्रथम नम्रता कौशिक माही नर्सिंग कालेज धमतरी, द्वितीय कुमारी डीम्पल देवांगन पोटियाडीह, तृतीय केंवरा फलोरेन्स नर्सिंग कालेज धमतरी रहे इसी प्रकार नाटक में प्रथम स्थान. शास हाईस्कूल पोटियाडीह द्वितीय स्थान शा,उमावि खरतुली तृतीय स्थान फ्लोरेंस नर्सिग कालेज धमतरी रहे । निर्णायक नरेन्द्र साहू, बीके साहू, कविन्द्र मारकण्डे, सरोजनी नाग, दुविका ठाकुर, खुबलाल साहू, भूमिका तरार, जे सार्वा, कमलेश राठौर,आरके साहू की भूमिका अदा किये । समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के अतिथि आयुक्त नगर पालिक निगम धमतरी आशीष टीकरिहा, सीईओ जनपद पंचायत धमतरी अमित दुबे, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य प्रेम सोनवानी, व्याख्याता बसंत साहू, के शांडिल्य, ललिता ध्रुव, डॉ भूषण लाल चन्द्राकर, आकाशगिरी गोस्वामी, एस चटर्जी, नमिता सेन, कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप कुमार साह, तोमेश्वर भण्डारी, लोकेश बाघमार,मूलसंजीवन, जोगाराव,सहित उपस्थित शिक्षक.शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा । कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार साहू द्वारा किया गया । उद्बोधन में अतिथियों ने कहा कि एड्स की जानकारी व सुरक्षा ही बचाव है । नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी के प्रति जनजागरूकता लाने के लिए प्रेरित किया गया । नाटक एवं वाद.विवाद प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।