समझाईश के बाद परिजनों को सौपा
धमतरी। मौजूदा समय मे युवा पीढ़ी नशे के गर्त में समा रहे है जिसका कई दुष्परिणाम भी देखने को मिल रहा है। वहीं आज धमतरी में कोतवाली पुलिस ने नशे का सेवन कर रहे 9 नाबालिग लड़को को पकड़कर थाना लाया। जंहा परिजनों को बुला कर समझाईस देने के बाद सभी लड़को को छोड़ दिया गया।
कोतवाली पुलिस को कुछ स्थानिय लोगो ने सूचना दिया कि शहर के स्टेशन पारा वार्ड और हटकेशर वार्ड में नाबालिग लड़के बैठकर गांजा और सिलोशन का नशा कर रहे है। जिसके बाद कोतवाली थाना की पेट्रोलिंग पार्टी मौके में पहुंचा और नाबालिग लड़को को पकड़कर थाना लाया इसके साथ ही पुलिस ने पकड़े गए नाबालिग लड़को को माता पिता को थाना बुलाकर सभी लड़को को भविष्य में नशा का सेवन नही करने का समझाईस देकर छोड़ दिया।