कांग्रेसियों ने किया मनोज मंडावी का स्वागत

धमतरी । छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी गुरूवार को भानुप्रताप जाते वक्त कुछ समय के लिए धमतरी मे रूके, जहाँ पर कांग्रेसी कार्यकताओ ने विधानसभा उपाध्यक्ष के पहली बार धमतरी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। कुछ समय के लिए रूके मनोज मंडावी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि अभी जो निर्वाचन हुआ है उसमे मुझे उपाध्यक्ष पद का दायित्तव मिला है। मै कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओ बीजेपी और जोगी कांग्रेस के अलावा बहुजन पार्टी के नेताओ का धन्यवाद अदा करना चाहता हूँ जिन्होने मुझे सर्व सहमति से उपाध्यक्ष पद के लिए चुना। वही पद की गरिमा बताते हुए मनोज मंडावी ने कहा कि उपाध्यक्ष का पद सवैधानिक पद है सवैधानिक पद के साथ.साथ विधानसभा की एक प्रकिया है। जिसके तहत नियम कानून से विधानसभा चलता है और जो भी समस्या आएगी उसे विधानसभा के हिसाब से हल करने का प्रयास किया जाएगा।
वही सारकेगुडा को लेकर भी मनोज मंडावी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है- उनका कहना है कि सारकेगुडा की घटना मानवीय हिसाब से दर्दनाक है जिसने भी यह किया है सरकारी कर्मचारियो के द्धारा बहुत ही घिनोना कार्य है। यदि जांच मे ऐसा आया है तो फर्जी मुठभेड है, फर्जी कार्य है, उन लोगो पर कार्रवाई होना चाहिए। हम सवैधानिक पद पर है मानवीय दृष्टिकोण से हम भी चाहते है दुध का दूध और पानी का पानी हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *