भिलाई। संयंत्र के जनसम्पर्क विभाग में कार्यरत् निजी सहायक श्रीमती के सबिता ने एसएनजीडीएस एवं श्री स्वामी अय्यप्पा मंदिर, सेक्टर-2 में नृत्यति कलाक्षेत्रम के सहयोग से आयोजित ऑल इण्डिया संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता तथा नटवर गोपीकृष्ण नेशनल अवार्ड समारोह-2019 में मेरिट-ए अवार्ड जीतने में कामयाब हुई हैं।
श्रीमती के सबिता ने प्रतिभागियों के साथ मंच पर वेस्टर्न डांस एवं बॉलीवुड सिनेमेटिक प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में लगभग 400 प्रतिभागियों ने अलग-अलग विधा में प्रस्तुतियाँ दीं। उन्होंने सोलो डांँस गु्रप के ओपन केटेगरी प्रतियोगिता के बालीवुड विधा में अपनी प्रस्तुति दी। निर्णायकों की टीम ने सर्वसम्मति से श्रीमती सबिता की प्रस्तुति की बारीकियों को परखते हुए मेरिट ए अवार्ड के लिए चयनित किया। श्रीमती सबिता को उनकी इस उपलब्धि के लिए मेरिट प्रमाणपत्र से नवाजा गया।