धमतरी। शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में शक्ति टीम के द्वारा शहर के रिहायशी कालोनियों में जाकर लोगों से मिलकर उन्हें सतर्क व सावधान रहने की अपील की गई। एटीएम फ्रॉड, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराध के बारे में जागरूक करते हुए सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई । इसी तारतम्य में शक्ति टीम ने शहर के गुजराती कॉलोनी एवं आकाशगंगा कॉलोनी में जाकर, कॉलोनी वासियों को सायबर क्राईम, एटीएम फ्राड के बारे मे बताते हुए सतर्क रहने की अपील की गई।