अमानक धान फड़ में रखे जाने के मद्देनजर
अमानक धान पाए जाने पर संबंधितों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई-कलेक्टर
धमतरी ।खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के तहत जिले के 85 धान खरीदी केन्द्रों में एक दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। कलेक्टर रजत बंसल ने आज बोडऱा स्थित लैम्प्स में समर्थन मूल्य पर किये जा रहे धान खरीदी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बोडऱापुरी के किसान भगत द्वारा बेचने के लिए अमानक धान लाकर फड़ में रखा गया था। इस पर कलेक्टर ने काफी गहरी नाराजगी जताई और लैम्प्स प्रबंधक अमरनाथ साहू को निलंबित करने एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मनीष मोहन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने साफ तौर पर निर्देशित किया है कि किसी भी खरीदी केंद्र में अमानक धान की खरीदी ना की जाए, इस पर संबंधित अधिकारी सतत निगाह रखे। उन्होंने कहा कि यदि किसी केन्द्र में अमानक धान पाया जाता है तो, संबंधितों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे केन्द्र में अमानक धान पर निगाह रखने के साथ-साथ कोचियों पर भी निगाह रखें, ताकि अवैध रूप से धान परिवहन कर केंद्र में बेचा ना जाए। कलेक्टर ने पटवारी, सचिव एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को प्रतिदिन निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए हैं। लैम्पस निरीक्षण के मौके पर एस.डी.एम. धमतरी मनीष मिश्र भी उपस्थित रहे ।