दुर्ग। वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जिले में ईओडीबी, एमएसएमई स्टार्टअप दुर्ग, बालोद एवं गरियाबंद जिले की संयुक्त कार्यशाला बी.आई.टी. सभागार दुर्ग में 14 अक्टूबर को के.के. झा, महासचिव, छ.ग. लघु एवं सहायक उद्योग संघ के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई। कार्यशाला में ईओडीबी, से संबंधित विभाग, सीएसईबी, श्रम विभाग, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण मण्डल, जिला पंजीयक कार्यालय, ग्राम एवं नगर निवेश, नगर निगम भिलाई, एमएसएमई स्टार्टअप रायपुर एवं उद्योग संचालनालय, रायपुर से संबंधित अधिकारियों, विभिन्न उद्योग संघों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि, उद्यमियों व जिले के विभिन्न तकनीकी व अन्य महाविद्यालयों के लगभग 600 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ । कार्यशाला की विस्तृत रूपरेखा के बारे में अनिल श्रीवास्तव, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, दुर्ग द्वारा उपस्थित उद्यमियों एवं छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया । कार्यक्रम के विशिष्ट आतिथि के रूप में के.के. झा द्वारा शासन की ईओडीबी, एमएसएमई स्टार्टअप के प्रचार-प्रसार एवं विकास से संबंधित आयोजित कार्यशाला औद्योगिक विकास एवं जागरूकता हेतु एक सराहनीय कदम है । इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से उद्योगपतियों एवं संबंधित विभागों के बीच विभागीय योजना एवं क्रियाकलाप के बारे में जानकारी प्राप्त होती है साथ ही साथ खुले संवाद के माध्यम से शंका समाधान करते हुए राज्य शासन की मंशा अनुरूप औद्योगिक विकास को सही दिशा प्राप्त होती है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए एमएसएमई रायपुर के प्रभारी संचालक राजीव नायर द्वारा एम.एस.एम.ई. अंतर्गत आने वाले उद्योगों के स्वरूप व उनके विकास के लिए शासन स्तर पर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिटकान के अधिकारी प्रशन्ना निमोनकर द्वारा उद्यमशिलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपस्थित भावी उद्यमियों को दृष्टिगत रखते हुए उद्यमशिलता के विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । इस संबंध में कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी जिज्ञासाओं के संबंध में प्रश्नोत्तर एवं चर्चा के माध्यम से जानकारी प्राप्त की।