कोई भी FBI की टीम कथित बिटकॉइन घोटाले की जांच के लिए भारत नहीं आई- सूत्र

नई दिल्ली। फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने बिटकॉइन से जुड़े मामले की जांच के लिए कोई टीम भारत नहीं भेजी है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सीबीआई के सीनियर अधिकारी ने बताया कि भारत में इस मामले की जांच करने के लिए एफबीआई ने सीबीआई से ऐसी कोई अपील नहीं की है। ऐसे में भारत में सक्षम प्राधिकारी की ओर से जांच के लिए किसी प्रकार की इजाजत देने का प्रश्न ही नहीं उठता। भारत में अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के रूप में सीबीआई एफबीआई सहित अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ निकटता से समन्वय करती है।
कांग्रेस ने FBI जांच की जताई थी आशंका
कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को पूछा था कि भारत में कथित बिटकॉइन घोटाले की जांच करने के लिए क्या अमेरिका की एफबीआई एजेंसी आई है। कांग्रेस ने पिछले साल कर्नाटक की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया था कि उसने इस घोटाले को छुपाने का प्रयास किया। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कथित बिटकॉइन घोटाले की परतें अंततः खुल रही हैं। सुरजेवाला ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री (अमित शाह) और मुख्यमंत्री (बसवराज) बोम्मई को जवाब देना चाहिए कि क्या भारत के सबसे बड़े बिटकॉइन घोटाले को कर्नाटक भाजपा द्वारा छुपाए जाने की पड़ताल के लिए अमेरिका की एफबीआई आई है? अगर ऐसा है तो इसका ब्योरा जारी किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *