रायपुर ! शहर के जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर, करियर काउंसलर, सक्सेस कोच, जेसीआई रायपुर कैपिटल के पूर्व अध्यक्ष, जेसीआई के राष्ट्रीय प्रशिक्षक शेखर जैन विगत दिनों राउरकेला उड़ीसा में स्थानीय विधायक माननीय शारदा जी नायक के हाथों एपीजे अब्दुल कलाम अचीवर अवार्ड से सम्मानित हुए |
शेखर जैन को यह अवार्ड उनके विगत कई वर्षों से व्यक्तित्व विकास एवं एक बेहतर समाज निर्माण हेतु लोगों को प्रोत्साहित करने के उपलक्ष में प्रदान किया गया |
इस समारोह में विभिन्न क्षेत्र से जुड़े लगभग 30 अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया, यह सम्मान समारोह इंडियन ब्यूटीशियन वेलफेयर एसोसिएशन, हैप्पी मोमेंट, उत्कल प्रतिभा सम्मान समिति के द्वारा आयोजित किया गया था |
विदित हो कि शेखर जैन विगत 11 वर्षों से व्यक्तित्व विकास के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं वे अब तक 600 से अधिक मोटिवेशनल प्रोग्राम के माध्यम से लगभग 15000 लोगों को प्रोत्साहित कर चुके हैं बे शहर के कई जाने-माने व्यवसायिक संस्थानों में भी अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते रहते हैं, 2021 में उन्हें जेसीआई इंडिया ट्रेनिंग क्षेत्र के सर्वोच्च सम्मान आउटस्टैंडिंग ट्रेनर ऑफ जेसीआई इंडिया अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है |