आयुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

सफाई कार्य में गंभीरता लाने अधिकारियों को निर्देश
भिलाईनगर। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने आज प्रात: 6 बजे से तीन दर्शन मंदिर के पास 18 नंबर गली में सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया। कचरा सडक़ पर डालने की शिकायत आसपास के मोहल्ले वासियों ने की थी जिस पर आयुक्त स्वयं इस स्थल का जायजा लेने 18 नंबर रोड में पहँुंचे जहाँं पर शिकायतकर्ता ने कचरा किसी के द्वारा सडक़ पर डालने ध्यान आकृष्ट कराया। रघुवंशी ने सडक़ पर कचरा डालने वाले का पता लगाकर कार्यवाही करने के निर्देश जोन के अधिकारियों को दिए हैं। निरीक्षण के दौरान नल के पाइप को खुला छोड़ देने पर व्यर्थ जल बहाव को देखकर रहवासी को समझाइश दी गई कि पानी व्यर्थ न बहाए। गली मोहल्ले का सघन निरीक्षण करते हुए यह देखा गया कि, कई जगह पर मकान एवं दुकान निर्माणाधीन है जिसकी अनुमति सक्षम प्राधिकारी से ली गई है या नहीं इसके निरीक्षण करने के आदेश जोन एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं। आयुक्त अपने निरीक्षण के दौरान रिसाली आजाद मार्केट एवं प्रगति नगर क्षेत्र में पहुंँचे जहांँ पर उन्होंने सी-डी वेस्ट बहुतायत मात्रा में पाया तथा निर्माण एवं विध्वंस से निकले कचरे को हटवाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश जोन आयुक्त जोन 6 को दिए हैं। कुछ स्थानों पर नाली में अज्ञात लोगों के द्वारा कचरा डाल दिए जाने की जानकारी भी प्राप्त हुई जिनका पता कर कार्यवाही करने के निर्देश आयुक्त द्वारा दिए गए हैं। निगमायुक्त लगातार प्रात: 6 बजे से किसी भी गली/मोहल्ले आदि का सघन निरीक्षण कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *