भिलाईनगर। निगम के शांतिनगर क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से निर्माण किए जाने की जानकारी प्राप्त होने पर निगम का अमला पहुंँचकर जोन 2 क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड 10 शांति नगर पटवारीबाड़ी के समीप अनाधिकृत रूप से निर्माण किए गए बाउंड्रीवाल, अस्थाई झोपड़ी को जेसीबी से हटाकर मूल स्वरूप में आज तब्दील करने की कार्यवाही की तथा बाउंड्री वॉल निर्माण के उपयोग में लाए जाने वाली सामग्री सीमेंट नुमा प्लेट को भी जप्त किया गया इस दौरान कोई भी भूखंड मे निर्माण के मालिकाना हक के दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया और न ही उपस्थित हुआ। इसी प्रकार दीक्षित कॉलोनी कोसानगर सडक़ 9 में राय डेयरी के पास नाला के समीप बाउंड्रीवॉल खड़ा कर अवैध निर्माण करने की शिकायत प्राप्त होने पर आज जोन 1 के राजस्व विभाग की टीम ने मौका निरीक्षण करते हुए निर्माणाधीन बाउंड्री वाल को हटाकर बेदखल कर दिया। निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने अवैध प्लाटिंग, अवैध कब्जा एवं अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश समस्त जोन आयुक्तों को दिए हैं इस बाबत पत्र भी जारी किया जा चुका है जिस पर जोन आयुक्त जोन 2 सुनील अग्रहरि द्वारा आज शांतिनगर क्षेत्र में अवैध रूप से किए गए निर्माण पर कार्यवाही की गई है। अवैध रूप से किए गए बाउंड्रीवाल निर्माण में बेदखली की कार्यवाही के दौरान उपायुक्त टी.पी.लहरें, जोन आयुक्त जोन 2 सुनील अग्रहरि, प्रभारी कार्यपालन अभियंता एमपी देवांगन, उप अभियंता पुरुषोत्तम सिन्हा, भवन अनुज्ञा अधिकारी सुनील जैन, राजस्व विभाग के अधिकारी संजय वर्मा व बालकृष्ण नायडू एवं तोडफ़ोड़ दस्ते के प्रभारी प्रकाश अग्रवाल, उडऩदस्ता टीम के प्रभारी वी.के.सैमुअल सहित निगम के अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।