राजनांदगाँव । राजनांदगाँव पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्करी पर बड़ी कार्यावही को अंजाम दि या है। बीस पेटी गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब के साथ परिहवन में युक्त सुमो वाहन को जप्त किया है। आरोपी वाहन छोड़कर भागने में सफल रहे हैं। जप्त शराब मध्यप्रदेश निर्मित है। पुलिस ने वाहन सहित जप्त शराब की कीमत लगभग चार लाख रूपये बतायी है। अति.पुलिस अधीक्षक शहर यू.बी.एस.चौहान ने बताया किए उप पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी, पुलिस अधीक्षक बी.एस.धु्रव, अति.पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी जी.सी.पति के निर्देश पर सालेवारा थाना द्वारा अवैध शराब परिवहन करने की मिली सूचना पर फॉरेस्ट बेेरियर रेंगाखार पर नाकाबंदी की गई। आरोपी द्वारा नाकाबंदी के दौरान टाटा सूमो को तेज रफ्तार से भगाते हुए जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ और जंगल का लाभ उठाकर वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा। पीछा कर रही पुलिस ने सूमो वाहन क्रमांक सीजी 04 बी 4251 की तलाशी लेने पर मध्यप्रदेश में निर्मित 20 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब बरामद हुआ जिसका बाजार मूल्य 90 हजार रूपये बताया जाता है। इसी प्रकार पुलिस ने सूमो वाहन को जप्त कर लिया। सालेवारा पुलिस ने अपराध क्र. 64/2019 धारा 34-2 आबकारी एक्ट की तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश कर रही है।