रायगढ़ जिले में कोलडिपो और अवैध कोयला परिवहन पर ताबड़तोड़ छापे

पूंजीपथरा में 7 आरोपियों से 3 ट्रेलर वाहन, 2 जेसीबी, 1 पोकलेन की गई जप्त
छापेमार/परिवहन की कार्यवाही 139.180 मेट्रिक टन कोयला, कीमती 3,34,573 जप्त
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा आज शासकीय संस्थान एनटीपीसी लारा को की जाने वाली कोयले की सप्लाई में मिलावटी कोयले मिश्रित करने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया गया है ।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक अमित सिंह को आज सुबह सूचना मिली की ग्राम देलारी के जय भोले कोल डिपो में कांटाघर ऑपरेटर, मुंशी, लोडर ऑपरेटर, जेसीबी ऑपरेटर व ट्रेलर चालकों की मिलीभगत से डूलंग कोल माइंस ओडिशा से लाए गए अच्छे किस्म के कोयले को निकाल कर उसकी जगह कोल डिपो में पहले से रखे कोयला पत्थर, चारकोल मिक्स कर लारा एनटीपीसी को सप्लाई करने की योजना बनाई जा रही है, जिस पर थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक अमित सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर तस्दीक किये तस्दीक पर पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना सही मिली। जय भोले कोल डिपो में कांटा घर ऑपरेटर से शेख अनीशए डिपो का मुंशी संतोष प्रजापति, लोडर ऑपरेटर सीताराम भारद्वाज, जेसीबी ऑपरेटर संजय तिर्की तथा 3 ट्रेलर के चालकों द्वारा नियम विरुद्ध अच्छी किस्म के कोयले की चोरी कर कोयला पत्थर, चारकोल जो पूर्व से डिपो में रखा हुआ था उसे ट्रेलर वाहन सीजी 13 एडी.4253, सीजी 13एडी 4252, सीजी 13 एफ 2159 में लोडिंग कर रहे थे। आरोपियों से पूछताछ करने पर बताएं कि ग्राम देलारी के Óजय भोले कोल डिपो को मनोज तमता निवासी रायगढ़, सिटू अग्रवाल अंबिकापुर, आरिफ खान अंबिकापुर तथा प्रमोद सिंह निवासी रायगढ़ के द्वारा संचालन किया जा रहा है । आरोपियों द्वारा पकड़े गए तीनों ट्रेलर वाहनों को मनोज तमता निवासी रायगढ़ का होना बताया गया है ।
वहीं 2 दिसंबर के दोपहर 12.10 बजे थाना प्रभारी चक्रधरनगर पुलिस ने इंदिरा विहार चेक पोस्ट के पास वाहनों की चेकिंग दौरान कोयले से भरे हाईवा सीजी 22 सी 4546 की जाँंच कर वाहन मालिक व चालक को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया जिस पर वे असफल रहे । वाहन में लोड कोयला चोरी का होने की शंका पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा वाहन धारा 41(1+़4) धारा 379 खान एवं खनिज विकास एवं विनियम अधिनियम 1957 की धारा 21-4 के तहत कार्यवाही हाईवा मय लोड कोयला 20 टन कीमती 80,000 रूपयेÓ जप्त कर वाहन मालिक धर्मराज से पिता स्वर्गीय दल प्रताप सिंह 46 वर्ष निवासी ब्रजराजनगर ओडीशा एवं वाहन चालक वीरू कुमार मिरी पिता शिवधारी मिरी्र 28 वर्ष निवासी चक्रवार जिला बलौदा बाजार के विरुद्ध की गई है ।
पूंजीपथरा पुलिस द्वारा छापेमारी कर लौटते समय देलारी-गेरवानी मार्ग पर ट्रेलर सीजी 13 एएफ 2161 जिसमें 36.880 मेट्रिक टन कोयला कीमती 63,000 रूपयेÓ का लोड है, चालक द्वारा पुलिस पेट्रोलिंग को आता देख छोड़कर भाग गया था जिसे पूंजीपथरा पुलिस द्वारा जप्त कर धारा 102 भादवि के तहत कार्यवाही की गई है ।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध धान तथा अवैध कोयले के परिवहन पर रोक लगाने हेतु चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की चेकिंग करने तथा रात्रि गश्त दौरान भी शहर के भीतर प्रवेश करने वाले मार्गों पर वाहनों की सघन जांच करने के निर्देश दिए हैं जिस पर रात्रि गश्त एवं शहर में पेट्रोलिंग सुदृढ़ कर थाना प्रभारियों द्वारा वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *