नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में तैनात आईटीबीपी के जवान किसी बात पर आपस में ही भिड़ गए और गोलीबारी शुरू कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक जवानों की आपसी गोलीबारी में 6 जवानों की मौत हो गई है और 2 जवान गंभीर घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है।
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक नारायणपुर जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर कड़ेनार इलाके में आईटीबीपी के जवानों नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात थे। यहां कैंप में आपसी विवाद इतना बढ़ा कि उन्होंने आपस में ही गोलीबारी शुरू कर दी।
घटना की पुष्टि करते एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि बुधवार की सुबह कैंप में जवानों के बीच आपसी में गोलीबारी होने से छह जवानों की मौके पर मौत हो गई है। वही दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर किया जा रहा है।