राजनांदगांव। बालोद के देवरीबंगला के पास सोमवार दोपहर कार और मेटाडोर में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार राजनांदगांव निवासी विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रेमप्रकाश सिंघल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में मेटाडोर चालक भी बुरी तरह से घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देवरीबंगला थाने से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव निवासी प्रेम प्रकाश (सिंघल) उम्र 62 साल अपनी कार चलाते हुए बालोद की ओर जा रहे थे। इसी बीच देवरीबंगला थाने के सामने ही यह दुुर्घटना हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सीजी 08 वाय 4561 के मेटाडोर से टकराने के बाद परखच्चे उड़ गए।
बताया जाता है कि श्रीसिंघल हरिमंदिर रथ का उदघाटन करने के बाद बालोद के लिये रवाना हुये थे।