रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माना थाना इलाके में महिला और बच्चे की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचकर जांच कर रहे हैं। हैदराबाद में हुई हैवानियत भरी वारदात के बाद वैसे भी लोग सहमे हुए है और इधर छत्तीसगढ़ में भी इस तरह की घटना होने की बात सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार नकटी इलाके के राइस मिल के पास करीब 25 वर्षीय महिला और 4 वर्ष के बच्चे का शव मिला है। गांव के ग्रामीणों की सूचना के बाद खुद एसएसपी आरिफ शेख घटना स्थल पर जायजा लेने पहुंचे हैं। प्रथम दृष्ट्या यह मामला हत्या लग रहा है। क्योंकि शरीर पर चोंट के भी निशान दिख रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि हत्या करने के बाद शव को जलाया गया है। आंशका ये भी जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गई होगी। फिलहाल दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। FSL की टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।