गढ़वा। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 75 पर आज तड़के एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई।
पता चला है कि मृतकों में विधायक भानु प्रताप शाही के भांजे प्रशांत सिंह सहित चार लोग हैं। दुर्घटना एनएच 75 पर परसवान बिजली सब-स्टेशन के निकट अहले सुबह 4 बजे तब हुई, जब स्कॉर्पियो एवं ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गई। स्कॉर्पियो में कुल 5 लोग सवार थे। सभी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई।