नवम्बर माह में मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री में 1.9 प्रतिशत की गिरावट

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में समाप्त हुए नवम्बर माह में 1.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। मारुति सुजुकी ने रविवार को एक बयान जारी कर बताया कि नवम्बर 2019 में उसकी कुल कारों की बिक्री 1,50,630 इकाइयों पर आ गयी हैं। गत वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 153,539 कारों की बिक्री की थी।
कंपनी ने बताया कि इस दौरान ऑल्टो और वैगनआर समेत मिनी श्रेणी के वाहनों की बिक्री 29,954 इकाइयों से 12.2 प्रतिशत कम होकर 26,306 इकाइयों पर आ गई। हालांकि इस दौरान स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी की बिक्री में 7.6 प्रतिशत बढ़कर 78,013 इकाइयों पर पहुंच गई । मध्यम आकार के सेडान वाहन सिआज की बिक्री इस दौरान 3,838 इकाइयों से गिरकर 1,448 इकाइयों पर आ गई। विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 1.3 प्रतिशत गिरकर 23,204 इकाइयों पर आ गई। कंपनी ने कहा कि पिछले महीने निर्यात भी 7.7 प्रतिशत गिरकर नवम्बर 2018 की 7,521 इकाइयों के मुकाबले 6,944 इकाइयों पर आ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *