चेम्बरलेन (द. डकोटा)। संयुक्त राज्य अमेरिका में दक्षिण डकोटा में एक विमान दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है।
यूएस मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पिलाटस पीसी -12 विमान में 12 लोग सवार थे। यह स्थानीय समय के अनुसार शनिवार दोपहर लगभग 12:30 बजे चेम्बरलेन से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो सियू फाल्स से लगभग 140 मील (225.3 किलोमीटर) पश्चिम में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुर्घटना में नौ लोग मारे गए और तीन घायल हुए हैं। विमान इडाहो फॉल्स, इडाहो की उड़ान पर था।
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि चेम्बरलेन और मध्य दक्षिण डकोटा के जिस इलाके में विमान दुर्घटना हुई है, वहां सर्दियों के तूफान की चेतावनी पहले से ही जारी की गई थी।
बताया गया है कि इस दुर्घटना की जांच एनटीएसबी करेगा लेकिन क्षेत्र में खराब मौसम के कारण दुर्घटना स्थल पर पहुंचना काफी मुश्किल भरा है। फिलहाल विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।